लखनऊ के हनुमान मंदिर में तोड़ फोड़, माथे पर टीका लगाकर घुसा था आरोपी तौफीक
लखनऊः राजधानी में चौक थाना अंतर्गत लेटे हुए हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, जिसमें हनुमान जी के मूर्ति टूटने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नशे कि हालत में देर रात दूसरे समुदाय के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मामला लखनऊ का है जहां पर मशहूर लेटे हुए हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. यही नहीं मूर्ति को खंडित भी किया गया है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले तौफीक अहमद के खिलाफ लखनऊ के चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.