सेवानिवृत्त IPS अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक दल ‘अधिकार सेना’ बनाने की घोषणा की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को नई राजनीतिक पार्टी ‘अधिकार सेना’ बनाने की घोषणा की. ठाकुर को समय से पहले ही सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है.