UP NEWS-प्रधान पति सरकारी योजना में लगा रहा पलीता

आजमगढ़ जिला अन्तर्गत ग्राम शिवरामपुर पोस्ट खरगपुर थाना मेहनगर के प्रधान सीमा देवी के पति मानिकराज का कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास के लिए जो भी धनराशि आता है

UP NEWS-जहां एक और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक संसद से लेकर विधायक तक समाज में विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वहीं पर आजमगढ़ जिला अन्तर्गत ग्राम शिवरामपुर पोस्ट खरगपुर थाना मेहनगर के प्रधान सीमा देवी के पति मानिकराज का कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास के लिए जो भी धनराशि आता है

tr

उसे धनराशि में हम वह विकास नहीं कर सकते हैं क्योंकि धनराशि का आधा पैसा हमें ऊपर से लेकर नीचे तक हर अधिकारी पदाधिकारी को देना होता है रुपए का बंदर बांट करने के बाद जो रुपया मेरे पास बचता है उसमें विकास कार्य संभव नहीं है इसीलिए वह पैसा मेरे जेब में चला जाता है एक और राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वही दूसरी तरफ प्रधान पति सारी योजना में पलीता लगाने पर उतारू हो गए हैं इनका कहना है ग्राम पंचायत का लोग चाहे जहां भी शिकायत कर ले हमारे खिलाफ कुछ नहीं हो सकता क्योंकि इस धनराशि में से हर एक अधिकारी पदाधिकारी अपना अपना हिस्सा लेता है फिर भी गांव के कुछ लोग इसका शिकायत ऊपर तक की उसके बाद खाना पूर्ति के लिए कुछ अधिकारी गण गांव में आकर प्रधान पति के द्वारा खरीदा गया आदमी से पूछताछ कर अपना रिपोर्ट आगे बढ़ा दिया और विकास का घोड़ा कागज पर ही दौड़ कर रह गया धरातल पर आने के बजाय सारा काम सिर्फ कागज का होता चला गया।

Related Articles

Back to top button