Deoria Murder Case:-जानिए देवरिया हत्याकांड में दुबे परिवार के एकलौते चश्मदीद गवाह से हकीकत,परिवार को याद कर बिलख रहा मृतक दुबे का 8 साल का बेटा
दुबे के बेटे अनमोल का इलाज गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में जारी है. वो अब पूरी तरह से स्वस्थ है. उसकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद है. जिस आईसीयू रूम में अनमोल का इलाज चल रहा है वहां पर लोगों का आना-जाना माना है
Deoria Murder Case:-मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे अनमोल का इलाज गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में जारी है. वो अब पूरी तरह से स्वस्थ है. उसकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद है. जिस आईसीयू रूम में अनमोल का इलाज चल रहा है वहां पर लोगों का आना-जाना माना है पूरा मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. 2 अक्टूबर (सोमवार) की सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या से गुस्साई भीड़ ने सत्यप्रकाश दुबे के घर में घुसकर 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी|
इस हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया. लेकिन देवरिया हत्याकांड में एक मासूम बच्चा अनमोल बच गया. अनमोल मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा है. हमलावरों ने उसे अधमरा कर दिया था. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हफ्ते भर से जिंदगी और मौत से जूझ रहे अनमोल को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि अब वो खतरे से बाहर है|
जैसे-जैसे समय बीत रहा है और अनमोल और बेहतर हो रहा है. लेकिन वहां पर मौजूद डॉक्टर के मुताबिक, अनमोल बार-बार अपने घरवालों खासकर माता-पिता को याद कर रहा है. डॉक्टर उसे कुछ भी बताने से बच रहे हैं. वो उसके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं
मेरठ में नाबालिग बेटी के साथ शराबियों ने की छेड़छाड़
— United Bharat (@UnitedBhar37905) October 10, 2023
विरोध करने पर ईंटों से भाई, चाचा पर हमला
हमले में दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई
असल वारदात छुपाकर मामूली घटना लिखवाई
पुलिस मामले में समझौते का बना रही दवाब
आरोपी खुलेआम घूमकर दे रहे समझौते का दबाव#meerut #UPPolice #policenews