Sikkim-पूरी तरह ‘विपक्ष मुक्त’ हुआ सिक्किम, एसडीएफ का एकमात्र विधायक भी एसकेएम में शामिल

Sikkim becomes completely 'opposition free', only SDF MLA also joins SKM

Sikkim-सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के एकमात्र विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था के सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) में शामिल होने के बाद राज्य में विपक्षी विधायकों का आंकड़ा शून्य हो गया है। ऐसे में अब सिक्किम राज्य विपक्ष मुक्त हो गया है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री तमांग ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर बताया कि ‘मुझे आज अपने सरकारी आवास पर 23-स्यारी विधानसभा सीट के विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था से मिलकर बेहद खुशी हुई। वे आधिकारिक तौर पर हमारे एसकेएम परिवार में शामिल हो गए हैं। तमांग ने माना कि लाम्था ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के हितों से जुड़ी चिंताएं जाहिर की थीं। उन्होंने कहा कि एक व्यापक विकास योजना के हिस्से के रूप में अब इस निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल किया जाएगा।

read also-West Bengal-ईवीएम में कैद हुई 34 उम्मीदवारों की किस्मत, शाम पांच बजे तक 62 फीसदी वोटिंग
बता दें कि इसी वर्ष 19 अप्रैल को सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के दो जून का आए नतीजों में एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीती थीं।जबकि 25 साल सत्ता में रही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को एक सीट मिली थी। फिलहाल एसकेएम के पास अभी 30 विधायक हैं।

समाप्त

Related Articles

Back to top button