Chandigarh: डल्लेवाल को चिकित्सा उपलब्ध करवाए पंजाब, शंभू व खनाैरी बार्डर पर फिर जुटेंगे किसान
Chandigarh: हरियाणा की सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा के अधिकारियाें ने पंजाब के संगरूर के जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है।इसी बीच किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने खनाैरी बार्डर से 101 किसानाें व मजदूराें काे दिल्ली कूच भेजने का ऐलान किया है।
दरअसल, पंजाब के किसान बीती 13 फरवरी से शंभू व खनौरी बार्डर पर धरना दे रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। डल्लेवाल की तबियत लगातार बिगड़ रही है। जिसके चलते हरियाणा के अंबाला व जींद के जिला उपायुक्तों ने पंजाब के संगरूर के जिले उपायुक्त को पत्र लिखकर डल्लेवाल को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा उनके साथ बातचीत करने के लिए कहा है। हरियाणा के अधिकारियों ने पंजाब के अधिकारियों से आहवान किया है कि किसान नेता की तबियत बिगडऩे की स्थिति में अंबाला या हरियाणा के अन्य जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए पंजाब के अधिकारियों को पहले से प्रयास करना चाहिए।
Chandigarh: also read- Jaipur: राजस्थान में 230 एडवोकेट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान जारी
पंजाब के किसानों ने आंदोलन के दस माह पूरे होने के अवसर पर 14 दिसंबर को फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया है। सीआईडी ने इनपुट दिया है कि शनिवार को शंभू व खनौरी में पंजाब से कई किसान एकत्र हो सकते हैं। इस बीच किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने शुक्रवार को हरियाणा व पंजाब के किसानों के नाम जारी संदेश में कहा है कि वह शनिवार को भारी संख्या में शंभू तथा खनौरी बार्डर पर पहुंचे। यहां से 101 किसानों व मजदूरों के जत्थे को दिल्ली रवाना किया जाएगा। किसान नेता सरवरण सिंह पंधेर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में ऐलान किया है कि 14 दिसंबर को 101 किसानों व मजदूरों का जत्था दिल्ली कूच करेगा। पंधेर ने कहा कि जब तक किसानों व मजदूरों को कामयाबी नहीं मिलती है तब तक कूच का प्रयास किया जाएगा। पंधेर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बहुत किसान दिल्ली कूच में कामयाब होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले किसान 6 दिसंबर व 8 दिसंबर को भी कूच का प्रयास कर चुके हैं।