Haryana: कैथल में ईटीओ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Haryana: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार सुबह कैथल के ‌एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर (ईटीओ) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ईटीओ ने‌ शराब के ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन अटैच करने की धमकी देकर चीका के एक व्यक्ति से आठ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

इससे पहले वह शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ले चुका था। कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि चीका निवासी शिकायतकर्ता ऋषिपाल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी शिकायतकर्ता की जमीन को अटैच करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। चीका निवासी ओमप्रकाश उर्फ बुद्ध ने 2019-2020 में एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था। बाद में किस्तें न चुकाने पर विभाग ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था।

ऋषिपाल ने अपनी कृषि भूमि ठेके के गारंटी कर तौर पर एक्साइज विभाग के पास रहन की थी। एक्साईज अधिकारी गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था। इसके लिए उसने तहसीलदार को पत्र भी लिखा था। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ईटीओ दिनेश काजल को पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया।

Haryana: also read- Vikrant Massey in Don-3 Movie: ‘डॉन-3’ में एक्टर विक्रांत मैसी निभाएंगे विलेन का किरदार

जैसे ही ऋषि पाल ने ईटीओ दिनेश काजल को रकम दी तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button