UP NEWS-DPS दयालबाग में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप

UP NEWS-DPS दयालबाग में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप, 6 साल के बच्चे से चटवाया थूक, बाथरूम में बंद कर पीटा, मासूम बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर प्रताड़ना का आरोप, ‘जूते उठवाना, थूक चटवाना, जान से मारने की धमकी दी, हर दर्जे की प्रताड़ना से मानसिक, शारीरिक रूप से पीड़ित, कक्षा 2 के छात्र पर प्रताड़ना, मारपीट करने के आरोप, छात्र को 20-20 थप्पड़ तक मारे जाते थे, भयावह यातना से पीड़ित छात्र को रहता है 104 डिग्री बुखार , स्कूल जाने के नाम से कांपता, रो-रो कर तड़पता है, स्कूल प्रशासन से शिकायत पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, स्कूल प्रशासन ने घटना ना होने का दिया परिजनों को हवाला, डीपीएस स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही, दोषी छात्र उसके अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग, स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग।

READ ALSO-UP NEWS-मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान

मामले में एडिशनल CP से लिखित शिकायत की गई, एडिशनल CP से जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन, थाना न्यू आगरा दयालबाग DPS स्कूल का मामला

Related Articles

Back to top button