LUCKNOW NEWS-विधायक उमाशंकर सिंह के आवास पहुंचीं मायावती

LUCKNOW NEWS-विधायक उमाशंकर सिंह के आवास पहुंचीं मायावती, उमाशंकर सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचीं मायावती , विधायक उमाशंकर कैंसर बीमारी से लड़कर उबरे हैं, घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं उमाशंकर सिंह, उमाशंकर की तबियत का हालचाल, कुशल क्षेम जाना, सामान्य तौर पर मायावती किसी के आवास नहीं जाती, उमाशंकर के घर होने वाली शादियों में भी जाती रही हैं

वही उमाशंकर सिंह ने अपनें  X एकाउंट पर अत्यंत भाऊक करनें वाला पोस्ट भी लिखा-

“हमारी अभिभावक एवं बहुजन समाज पार्टी की मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, मा० पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने आज हमारे आवास पर आकर स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं जल्द स्वस्थ होने का आशीर्वाद दिया। आदरणीय बहन जी के आत्मीय प्यार एवं आशीर्वाद के लिये हृदयतल से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार।”

READ ALSO-Bahraich News-बुलडोजर चलाकर ज़मीदोज किया गया मदरसा

Related Articles

Back to top button