Lucknow Update- दुकान का तोड़ रहे थे ताला, विरोध पर लाठी डंडों से पीट कर किया अधमरा
Lucknow Update-दबंगों ने जान से मारने की भी दी धमकी, पुलिस के सामने भी पीटा
Lucknow Update-लखनऊ के महिगवा थाना क्षेत्र के कुंभराबा में रविवार की रात दुकान का ताला तोड़ रहे दबंगों को रोकना दुकान स्वामी को भारी पड़ा।
दबंगों ने परिवार के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं दबंग पुलिस के आने पर भी नहीं माने और पुलिस के सामने भी दुकानस्वामी और उनके परिजनों को पीटते रहे।
Lucknow Update-Rani Mukherji returns: ‘मर्दानी-3’ में लौटीं रानी मुखर्जी, पहली झलक में दिखा दमदार अवतार
अधिवक्ता सुन्दरम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार की रात वो कुम्हरावा चौराहे पर थे। इस दौरान प्रार्थी की दुकान का ताला तोड़ने की सूचना मिली। जिस पर वो परिवार के साथ पहुंचे थे विपक्ष सुनीता, सूरज, सनी, अजय, देशराज, छाया आदि ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बराव कराने आए आमोद शुक्ला व प्रसून शुक्ला पर भी विपक्षीगणो ने लाठी डण्डा व सरिया से हमला कर दिया। जिससे आमोद शुक्ला के सिर पर व प्रसून शुक्ला के आँख पर गंभीर चोट आई है। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि घंटन के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित प्रसून शुक्ला ने बताया कि हमारे ऊपर दांत दर हथियार से हमला किया और यह दबंग लोग हैं पहले भी इनके ऊपर मुकदमा लिखा जा चुका है पुलिस के मौजूदगी में मारा पीटा गया है मुझे।