Rani Mukherji returns: ‘मर्दानी-3’ में लौटीं रानी मुखर्जी, पहली झलक में दिखा दमदार अवतार
Rani Mukherji returns: पिछली बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार परफॉर्मेंस देने वाली रानी मुखर्जी एक बार फिर एक्शन अवतार में वापसी कर रही हैं। इस बार वह ‘मर्दानी-3’ में दमदार पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म से रानी की पहली झलक जारी की गई है, जिसमें वह अपनी गहन और गंभीर निगाहों से अपराधियों को चुनौती देती नजर आ रही हैं।
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं और इसे यश राज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। ‘मर्दानी-3’ के टीजर पोस्टर ने पहले ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है, और अब इस झलक ने एक बार फिर रानी के एक्शन अवतार को लेकर उम्मीदें जगा दी हैं। ‘मर्दानी-3’ के पहले पोस्टर ने रानी मुखर्जी के जबरदस्त एक्शन अवतार की झलक दिखा दी है। हाथ में बंदूक थामे, आंखों में अपराध के खिलाफ गुस्सा लिए रानी का यह लुक दर्शकों को फिर से उसी दमदार अंदाज़ की याद दिला रहा है, जिससे उन्होंने ‘मर्दानी’ सीरीज़ में अपनी खास पहचान बनाई थी।
Rani Mukherji returns: also read- Lucknow News: मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में लखनऊ में हिन्दूवादी संगठनों का प्रदर्शन
अब यह भी साफ हो गया है कि फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 2014 में आई ‘मर्दानी’ और फिर 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी-2’ में रानी ने इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बाल तस्करी और यौन अपराध जैसे गंभीर विषयों पर अपराधियों से लोहा लिया था। अब ‘मर्दानी-3’ में एक नई चुनौती और पहले से कहीं ज्यादा तीखा एक्शन देखने को मिल सकता है।