IPL 2025: रहाणे और ब्रावो का केकेआर पर हमला – ‘बल्लेबाज़ों में नहीं दिखा आत्मविश्वास

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से मिली करारी हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम मेंटर ड्वेन ब्रावो ने टीम की बल्लेबाज़ी को लेकर खुलकर नाराज़गी जताई। जहां रहाणे ने खराब शुरुआत को हार की मुख्य वजह बताया, वहीं ब्रावो ने कहा कि खिलाड़ी आत्मविश्वास खो चुके हैं।

रहाणे ने बल्लेबाज़ों को ठहराया हार का ज़िम्मेदार

मैच के बाद रहाणे ने अपनी बात साफ़ शब्दों में रखते हुए कहा, “गेंदबाज़ों से कोई शिकायत नहीं है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी लगातार फेल हो रही है। 199 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था, अगर शुरुआत अच्छी होती तो हम पीछा कर सकते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो सलामी बल्लेबाज़ों की साझेदारी बेहद अहम होती है। दुर्भाग्यवश, हम इसी मोर्चे पर बार-बार असफल हो रहे हैं। हमारी शुरुआत लगातार खराब रही है, जिससे पूरे नतीजे प्रभावित हुए हैं।”

ब्रावो बोले – ‘खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी’

टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने भी टीम की बल्लेबाज़ी पर चिंता जताते हुए कहा, “हकीकत यही है कि हमारी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई है। सिर्फ आंद्रे रसेल ही नहीं, कई खिलाड़ी फॉर्म से बाहर हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अगर शुरुआत खराब हो, तो खिलाड़ी मानसिक रूप से दबाव में आ जाते हैं, और आत्मविश्वास खो बैठते हैं। यही हमारे साथ हो रहा है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा, “हर बार रसेल से 14-15 रन प्रति ओवर की उम्मीद करना उचित नहीं है। काम टॉप ऑर्डर को करना है ताकि रसेल मैच खत्म कर सकें। हमने संयोजन बनाने की कोशिश की, इसलिए अंगकृष रघुवंशी को नीचे भेजा, लेकिन जब खिलाड़ी लय में न हों, तो रणनीतियां भी असर नहीं करतीं।”

सलामी जोड़ी बनी सबसे बड़ी चिंता

इस सत्र में केकेआर की सलामी साझेदारी सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हुई है। पूरी लीग में टीम की ओपनिंग साझेदारी का औसत महज़ 19.00 रन रहा है। ताज़ा मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नारायण की जोड़ी सिर्फ 5 गेंदों तक ही टिक पाई। रहाणे ने इसे टीम की सबसे बड़ी कमजोरी माना।

IPL 2025: also read- Mau News: कुंठित मानसिकता से ग्रसित हैं अनुराग कश्यप- ऋषिकेश पांडेय

टीम की वापसी में जताया भरोसा

रहाणे ने कहा कि टीम मेहनत कर रही है और जल्द ही इसका फल मिलेगा। “इस प्रारूप में निडर होकर खेलना होता है। पिछली असफलताओं को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। अगर आप आउट होने के डर से खेलेंगे, तो रन नहीं बनेंगे। हमें रन बनाने की मानसिकता के साथ उतरना होगा। मुझे यकीन है कि हम वापसी करेंगे।”

Related Articles

Back to top button