Lucknow-अपराजिता संस्था ने समाज सेवा करने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित किया
Lucknow- अपराजिता नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट का द्वितीय वार्षिकोत्सव इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान,गोमती नगर में मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डा अनुपमा श्रीवास्तव ,अध्यक्ष प्रो सीमा सरकार, संरक्षक नीता माथुर एंव मुख्य अतिथि इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया ।
इस अवसर मुख्य अतिथि की उपस्थिति मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओ जिनमें साहित्य से डॉ अमिता दुबे ,रंगमंच से संध्या रस्तोगी,खेल से आशा सिंह, शिक्षा से प्रो मंजुला उपाध्याय , आर्मी से स्क्वाडन लीडर डॉ तूलिका रानी को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया एंव संस्था के न्यूजलेटर एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया गया ।
अपराजिता के साथ वर्ष भर सहयोग करने वाले अतिथियो को अपराजिता वंदन के बारे कार्य एवं प्रगति विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि ऐसे समाजसेवियों के आने से तथा सहयोग करने से संस्था का हौसला बढ़ता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईजी मनोज श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक, एच ए एल, लखनऊ , ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। द्वितीय वार्षिकत्सव में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि अब हमारे समाज में महिलाओं को स्वावलंबी हो गई है वह अपने रुचि के फैसले लेने का हक रखती है, अब उन्हें घर की चारदीवारी में बन्द नहीं रखा जा सकता है।इस अवसर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं की भागीदारी करके कार्यक्रम को आनान्दित कर दिया। कार्यक्रम में रश्मि शर्मा, किरन रतन, शैली चौधरी , डॉ सृष्टि श्रीवास्तव, अलका प्रमोद, निवेदिता श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र सिन्हा, डॉ सुधा बाजपेई, शिप्रा चन्द्रा, अंजू यादव, मुकुल महान, रागिनी दीक्षित, करूणा पाण्डेय, गिरीश चंद्र मिश्रा को वंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सीमा सरकार एवं संरक्षक डॉ नीता माथुर, संरक्षक/ सचिव एवं अंजली सक्सेना संरक्षक तथा डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने इस आयोजन को अंजाम दिया। संस्था की वार्षिक पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि ईजी मनोज श्रीवास्तव, निदेशक,एच ए एल, लखनऊ के द्वारा किया गया। साथ ही संस्था द्वारा वंचित वर्ग की बच्ची को साइकिल उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम में अपराजिता संस्था की संरक्षक/सचिव डॉ अनुपमा श्रीवास्तव को आमोद श्रीवास्तव, पत्रकार, लखनऊ ने पटका पहनाकर एवं पुष्प – गुच्छ देकर सम्मानित किया। आमोद श्रीवास्तव, पत्रकार अन्य पत्रकारों को उनके सहयोग के लिए सम्मान मुख्य अतिथि एच ए एल, लखनऊ के पूर्व निदेशक इंजी मनोज श्रीवास्तव ने पटका पहनाकर एवं अपराजिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने वाली शिखा श्रीवास्तव एवं अर्पणा सक्सेना तथा डॉ क्षितिज शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। संस्था की संरक्षक/सचिव डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने सभी वरिष्ठ समाजसेवी, नागरिक,महिलाए एवं बच्चों को आभार व्यक्त किया। पूजा ,अनुष्का ने अपराजिता गीत से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे मालविका की नृत्य प्रस्तुति, स्मिता के गीत ,स्तुति नृत्यम का समूह नृत्य, अपराजिता का समूह नृत्य, एंव काजल के अपराजिता गीत ने सबका मन मोह लिया
अपराजिता अचीवर एवार्ड से साहित्य मे रश्मि सिहं,सांस्कृतिक मे नीति शुक्ल,शिक्षा मे शिखा श्रीवास्तव,बेस्ट एंटरपरेनयोर मे संदीप कौर को सम्मानित किया गया एंव मंच प्रस्तुतीकरण सम्मान से अंजुला और विनीता त्रिपाठी को सम्मानित किया गया साथ ही कुछ विशिष्ट पुरस्कार विश़ुती ,मालविका ,रक्षिता ,डा अपूर्वा अवस्थी को प्रदान किए गए । वर्ष भर आयोजित की गई प्रतियोगिताओ के भी परिणाम घोषित किए गए । वर्ल्ड हैपिनेस डे पर आयोजित गोष्ठी मे रीमा छाबड़ा, संध्या श्रीवास्तव,रश्मि श्रीवास्तव,अर्चना श्रीवास्तव एंव नीति शुक्ल को दिया गया।
गायन मे पूजा श्रीवास्तव, शिखा खन्ना ,अंजू अग्रवाल। नृत्य मे अंजू अग्रवाल , अर्चना सक्सेना, नीती शुक्ला,कविता लेखन मे शिखा श्रीवास्तव ,कल्पना मिश्रा,बरखा सिंह एंव स्लोगन मे अंजू अग्रवाल, निहारिका, दया शंकर मिश्रा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
वर्ल्ड हैपिनेस डे गोष्ठी मे बरखा सिंह एंव मधु अग्रवाल गायन मे श्वेता श्रीवास्तव एंव नीति शुक्ला, नृत्य मे आभा सिन्हा, अंजलि पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव, कविता लेखन मे बरखा सिंह, रश्मि सिंह, स्लोगन मे रागिनी ,रिचा गुप्ता को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष डा क्षितिज शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।