Ayodhya News-अपने अधिकारों एवं महंगाई भत्ते की देय किस्त की लड़ाई लड़ेंगे वरिष्ठ नागरिक-रामवदन दास

Ayodhya News:वरिष्ठ नागरिकों की प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों एवं वन नेशन वन इलेक्शन के साथ उनके स्वास्थ्य और अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भजन दास ने किया। इं रवि प्रकाश ने वरिष्ठ नागरिकों को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता और आठवे वेतन आयोग का केन्द्र सरकार के न देने का कडा विरोध कियाऔर पहली बार सरकार के न देने की निन्दा किया और इसके मिलने के लिए नहीं दिया उसको मिलना चाहिए इसके लिए प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी अयोध्या को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

Ayodhya News-Read Also-Lucknow Update- दुकान का तोड़ रहे थे ताला, विरोध पर लाठी डंडों से पीट कर किया अधमरा
अयोध्या के वरिष्ठ नागरिक वर्तमान समय में स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां सहजन जिसमें कई तरह की विटामिन पाई जाती है। और उसका अधिक उपयोग करना चाहिए।बे मौसम सब्जियों का उपयोग कम करने से स्वास्थ्य अच्छा रहने जानकारी दिया। प्रोफेसर के एम सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन के एजेंडे की जानकारी दिया।इसका वरिष्ठ नागरिकों ने स्वागत किया है और इससे देश के विकास में तेजी आएगी और नागरिकों के टैक्स मे मिले रूपये का दुरुपयोग रुकेगा, और इलेक्शन में लगने वालेआर्थिक सामाजिक एवं देश के भौतिक संसाधनों के दुरुपयोग पर लगाम लगेगी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की सम्पन्न प्रेस क्लब सिविल लाइन मे सम्पन्न बैठक अयोध्या में संपन्न हुई। जिसमें 58 वरिष्ठ नागरिक आरन सिंह इंजीनियर घनश्याम कनौजिया रविंद्र कुमार श्रीवास्तव वेद राजपाल इंजीनियर के के मिश्रा आदि सदस्यों ने भाग लिया। यह जानकारी समिति के मीडिया अधिकारी प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह ने दिया ।

Related Articles

Back to top button