Sonbhadra news: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा का त्यौहार
Sonbhadra news: अनपरा तापीय परियोजना कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन के बाद हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरे का त्यौहार l मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटिहार एवं श्रीमती सुमन कटिहार अध्यक्षा ज्योति पुंज महिला मंडल अनपरा, विशिष्ट अतिथि इं निखिल चतुर्वेदी महाप्रबंधक, इं प्रशांत त्रिपाठी महाप्रबंधक, इं मधु मुखईया महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता इं महेंद्र सिंह इं बीके दिनकर, इं एसके रजक, कमांडेंट नीतीश तोमर असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट आरके शर्मा, डीजीएम फाइनेंस एसपी कुशवाहा, परियोजना मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरनाथ बारनवाल, अधिशासी अभियंता इं अदालत वर्मा, इं बी पटेल, इं राम प्यार वर्मा, इं भारत यादव, इं अभय केसरवानी, इं बीपी सिंह श्रीमती रीना चतुर्वेदी,श्रीमती अभिलाषा यादव सचिन ज्योतिपुंज महिला मंडल अनपरा डिंपल यादव, कुसुम लता, शालिनी चंद्र विजय, सहायक अभियंता इं रोहित राय,इं धर्मेंद्र नामकरन, रामलीला समिति के अध्यक्ष वी के आनंद, सचिव अभिषेक सिंह, इंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, राजकुमार यादव, मुकेश जायसवाल, राकेश जयसवाल, जितेंद्र जायसवाल, इंद्रेश सिंह, रविकांत गौड़, प्रभाकर सिंह, नीरज जायसवाल, सूरज गुप्ता, सीलियम मसिंह, अखिलेश कुमार, योगेंद्र मिश्रा अन्य पदाधिकारी एवं कई हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे l
Sonbhadra news: also read- Bihar news: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं को 2500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता