Pratapgarh news: निशुल्क मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा का शुभारंभ- डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने दिखाई ध्वजा

Pratapgarh news: प्रयागराज-फैजाबाद मार्ग, 7 अक्टूबर 2025 — प्रत्येक माह की पूर्णिमा की तरह इस बार भी भाजपा नेता डॉ. आशुतोष त्रिपाठी (पूर्व प्रत्याशी, 248-सदर, प्रतापगढ़) द्वारा आयोजित निशुल्क जगत जननी मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। देवकाली तिराहा स्थित जनसंपर्क कार्यालय से यात्रा की शुरुआत माता रानी की पावन ध्वजा पताका दिखाकर की गई।

भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था — “जय मां विंध्यवासिनी”, “जय मां बेल्हा देवी” के जयकारों के साथ श्रद्धालु बसों द्वारा विंध्यवासिनी धाम के लिए रवाना हुए। यह यात्रा सेवा और भक्ति से ओतप्रोत रही, जिसमें डॉ. त्रिपाठी ने मां विंध्यवासिनी से सभी भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।

समर्पण और आस्था का प्रतीक यह पहल न केवल धार्मिक कार्यों में सहभागिता का उदाहरण है, बल्कि समाज सेवा और सनातन धर्म के प्रति डॉ. त्रिपाठी की गहरी आस्था को भी दर्शाती है। उनका उद्देश्य भक्तों को एक पवित्र और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है।

Pratapgarh news: also read- UP News: सुंदरकांड में छिपा साधना का रहस्य,चार बाधाओं से गुजर कर ही होता है ‘सीता दर्शन’

प्रमुख उपस्थितजन दर्शन यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में सुशील मेहरोत्रा, सुनील कुमार, शशिधर शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, देवी प्रसाद, दीपू शर्मा, जीत लाल स्वामी उमर वैश्य, और व्यापारी नेता दीपेश जैन शामिल रहे।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button