Deepika Kakkars first video after cancer: दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, भावुक होकर फैंस का जताया आभार
Deepika Kakkars first video after cancer: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों ज़िंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं। उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर होने का पता चला है। हालांकि राहत की बात यह है कि दीपिका इस मुश्किल वक्त में भी हिम्मत और साहस से डटी हुई हैं। हाल ही में उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी की गई, जिसमें उनके लिवर से ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। अब उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में नज़र आईं। इस वीडियो में दीपिका बेहद भावुक दिखाई दीं और उन्होंने अपने प्रशंसकों का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “आप सभी ने जो प्यार और दुआएं दीं, उसके लिए दिल से शुक्रिया। अस्पताल में भी हर कोई मेरे लिए प्रार्थना कर रहा था। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हूं। धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और हर दिन खुद को पहले से ज़्यादा मजबूत महसूस कर रही हूं।”
दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें देखकर फैंस भावुक हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सभी उनकी हिम्मत और जुझारूपन की जमकर सराहना कर रहे हैं।
Deepika Kakkars first video after cancer: also read- Deepika Kakkars first video after cancer: दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, भावुक होकर फैंस का जताया आभार
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दीपिका ने खुलासा किया था कि उनके लिवर में बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया था। जांच के बाद यह स्टेज-2 लिवर कैंसर निकला। इसके बाद 3 जून को उनकी सर्जरी की गई, जो लगभग 14 घंटे चली। अब दीपिका रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं और इस कठिन लड़ाई में जीत की ओर अग्रसर हैं। टीवी जगत से लेकर उनके प्रशंसकों तक, सभी दीपिका की जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।