बाराबंकी में 20 पुलिसकर्मियों समेत 21 कोरोना पॉजिटिव मिले

बाराबंकी,08 जुलाई: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण आज बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय कर्मी के अलावा 20 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मचा है।


सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के में तैनात । एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। वही विकास भवन में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद विकास भवन को भी सील कर दिया गया है। 


गौरतलब है कि विकास भवन में 12 से अधिक सरकारी विभागों के मुख्यालय हैं। ऐसे में यह सभी कार्यालय आगामी 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं। उधर बीएसए दफ्तर भी सील कर दिया गया है। सभी सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तथा उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button