दोहरे संकट से जूझता बिहार
कोरोना की महामारी से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है वहीँ बिहार का आम आदमी दोहरी मार झेल रहा बाढ़ प्रभावित इलाकों मे दैनिक जिंदगी की जद्दोजहद और अस्पतालो की बदहाली मे पिस्ता बिहारी जो दिल्ली मुंबई बंगलौर अहमदाबाद से आ गया गॉव अब कहाँ जाये.?