बस्ती: दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा, रिहायशी झोपड़ी में लगा दी आग
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के खेमऊपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने एक परिवार को पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद दिनदहाड़े रिहायशी छप्पर में आग लगा दी और फरार हो गए। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने किसी तरह आग बुझवाई। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर आठ नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खेमऊपुर निवासी संतराम प्रजापति पुत्र मतई ने कलवारी थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि न्यायालय में विचाराधीन चल रहे भूमि विवाद के मामले की कब्जेदरी को लेकर गुरुवार को गांव के ही दयाशंकर दुबे, दीपांशु दुबे, शैलेंद्र पांडेय उर्फ विपिन, मनोज यादव निवासी गौरा गोलवा, संजय चौधरी निवासी भोयर चकदहा, विवेकानंद पांडेय, कौशल्या नंदन पांडेय, श्रद्धानंद पांडेय व 15-20 अज्ञात लोग संगठित होकर जेसीबी मशीन के साथ ट्राली-ट्रैक्टर पर बैठकर संतराम प्रजापति के घर पहुंचे।