हरदोई: दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर लटका मिले नवविवाहिता के शव के मामले में पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, पुलिस ने दहेज हत्या के मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव में मंगलवार सुबह 24 वर्षीय राखी पत्नी अमरनाथ का शव घर के कमरे में फंदे के सहारे लटकता मिला था।
मृतका की ससुराल पक्ष के लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। मृतका राखी के पिता आशुतोष ने आरोप लगाया था कि पिछले साल 29 जून को उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी, शादी में दान दहेज भी दिया था। इसके बाबजूद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार मांग रहे थे।
पिता के मुताबिक उसकी बेटी की हत्या कर उसे लटका दिया गया। मृतका के पति अमरनाथ त्रिवेदी, ससुर मुन्ना लाल त्रिवेदी, सास व ननद पूर्ति त्रिवेदी के विरुद्ध दहेज हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने पति सहित चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार दहेज हत्या के मुख्य आरोपी पति अमरनाथ को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।