हरदोई पहुंची लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों की अस्थि कलश यात्रा
हरदोई। लखीमपुर घटना में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई अस्थि कलश यात्रा। यात्रा के दौरन एक अस्थि कलश जिले में पहुंचा। किसानों ने अस्थि कलश कलेक्ट्रेट परिसर में रख मृत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।किसानों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। बताते चलें कि तीन अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर में हुई घटना ने पूरे देश मे हड़कंप मचा दिया था।
जिसमे किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी । जिसमे कुछ किसान घायल हुए तो कुछ की मृत्यु भी हो गैई थी। जिसके चलते किसानों में सरकार के प्रति और भी ज्यादा रोष व्याप्त हो गया था। ग्यारह माह से किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों से संबंधित विरोध प्रदर्शन को लखीमपुर में भी किया गया जहां पर भड़की हिंसा में किसानों व अन्य की भी मृत्यु हुई थी।
जिसके चलते किसानों ने मृत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक अस्थि कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके चलते एक कलश हरदोई पहुंचा ।जहां पर किसानों ने अस्थि कलश को कलेक्ट्रेट परिसर में रख श्रद्धांजलि अर्पित की । किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा, ज्ञापन में किसानों ने लखीमपुर घटना में केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को दोषी मानते हुए उनकी बर्खास्तगी व उन्हें जेल की मांग की, साथ ही किसान बिल को खत्म करने की भी मांग की।