आजमगढ़: आदि शंकराचार्य की मूर्ति अनावरण पर हर-हर महादेव की गूंज
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुकवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य मूर्ति का अनावरण किया। इसका सजीव प्रसारण पांच शिव मंदिरों में किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर हर-हर महादेव के उद्घोष किया। शिवालय गुंजायमान हो उठे।
बाबा भवरनाथ मंदिर, शेरपुर कुटी कोल्हूनाथ जहानागंज, शिव मंदिर रासेपुर तरवां, पातालपुरी शिवधाम अनेई जहानागंज और भैरवनाथ मंदिर महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति की गई। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने शिवालयों पर चल रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। डीआइओ अशोक कुमार की देखरेख में सूचना विभाग की ओर से सजीव प्रसारण किया गया।