सीतापुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के गोधौरा गांव निवासी एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोधौरा गांव निवासी सुशील (25) पुत्र सुरेंद्र कुमार रावत अपनी पत्नी गुरगी को लेकर सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक से भैय्यादूज के मौके पर ससुराल बाराबंकी जनपद के बड्डूपुर थानाक्षेत्र के हरिनरायणपुर गांव गया था।

सुशील अपने साले अजय पुत्र खुनखुनी के साथ बाइक से ससुराल पहुंचने के बाद शायं करीब पांच बजे बड्डूपुर बाजार आया था। इसी बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक खड़े वाहन से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोंट आई और वह बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने निजी वाहन से गंभीर हालत में सुशील को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना में हुई युवक की मौत की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, आनंद जायसवाल समेत कई अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Related Articles

Back to top button