लखनऊ: पीएम व सीएम को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानें मामला
लखनऊ। रविवार को फेसबुक लाइव पर लगातार 10 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को धमकी देने और अभद्र टिप्पणी के मामले में चौबीस घंटे बाद मानकनगर पुलिस ने शिपिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी आरोपी फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया है।
मानक नगर प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार के अनुसार ठाकुरगंज के मल्लपुर कैम्पबेल रोड फरीदीपुर निवासी फहीम खान शिपिंग कॉर्पोरेशन का कर्मचारी है। जिसे मानकनगर पुलिस ने सर्विलासं सेल की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को मानकनगर के श्रंगार नगर निवासी राजीव तिवारी ने फहीम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार की रात फहीम खान अपनी फेसबुक आईडी पर 10 मिनट तक लाइव आया था। उस दौरान उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के अनुसार फेसबुक लाइव के ज़रिए उसने देश में अराजकता फैलाने वाली बातें भी कही थी। फिलहाल गिरफ्तार फहीम खान का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। फहीम खान के द्वारा किए गए फेसबुक लाइव के वीडियो को फेसबुक से हटा दिया गया है। साइबर सेल को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। इधर इसी मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए रविवार देर रात चिनहट थाने पर भी आरएसएस कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने थाने का घेराव किया था। अधिवक्ता डीएन पाण्डेय ने पुलिस पर मुकदमा न लिखने का आरोप भी लगाया था।