यूपी: योगी के मंत्री ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- काली पट्टी हटाकर देखें यूपी का विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल तक राजमहल से ट्विटर की सियासत तक सीमित रहे अखिलेश यादव अब चुनावी मौसम में बाहर निकले हैं तो भाजपा सरकार का विकास देखकर चौंधिया कर आंख पर काली पट्टी बाँध लिये हैं। काली पट्टी हटाकर अपनी अंतरआत्मा में झांक लें तो उन्हें पता चलेगा कि योगी सरकार में जनता विकास, शांति और सौहार्द के साथ आगे बढ़ रही है।

सिंह ने मंगलवारको कहा कि जनता अब दंगा, माफियाराज और गुंडागर्दी के चंगुल से मुक्त होकर प्रदेश की तरक्की में भागीदार बन रही है और उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यह सब देखकर सपा अध्यक्ष अपनी हार तय मान चुके है। विधान सभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर अखिलेश पहले ही यह आभास करा चुके हैं।

इसलिए अब वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज़ पर अपनी कुंठा जाहिर करने लगे हैं। इसी हताशा में अब वह चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत फर्जी वोटरों को निकालने की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोग चुनाव हारने पर एक बार ईवीएम को दोषी ठहराएंगे।

Related Articles

Back to top button