लखनऊ: राजधानी के सड़कें गड्ढा युक्त, राहगीरों का चलना दुश्वार
लखनऊ। प्रदेश सरकार लगातार गड्ढा मुक्त सड़क के लिए अभियान चला रही है। दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में करीब 72 फीसदी सड़क गड्ढा मुक्त हो भी चुकी है लेकिन राजधानी में वास्तविकता इसे काफी अलग दिखाई पड़ रही है। शहर के पोस्टल ग्राउंड से मामा चौराहे होते हुए विकास नगर तक जाते समय रास्ते गड्ढा युक्त ही दिखाई पड़ रहे हैं।
यहां की सड़के हर चार कदम के बाद टूटी-फूटी और गड्ढा युक्त दिख रही है। साथ ही पुरनिया चौराहे से केंद्रीय विद्यालय अलीगंज भी यही हाल देखने को मिल रहा है। इस पर चलने वाले राहगीर और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क दावा तो जरूर है लेकिन अभी तक कोई भी इस क्षेत्र की सड़क नहीं बन पाई हैं।
अलीगंज सेक्टर ओ, एम और एल के तिराहे पर स्थित सड़क पर पान की गुमटी लगाए लक्ष्मण कुमार ने बताया कि यहां पर काफी गड्ढे हैं कि लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। गोयल चौराहे से मामा चौराहे तक सड़क काफी खराब स्थिति में हैं, यहां से निकलना मुश्किल हैं। विकास नगर के सेक्टर चार निकट अपना बाजार में सुनील यादव की साइकिल की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि सड़क गड्ढे इतने हैं कि यदि राहगीर चूक जाए तो गिर जाए। काफी दुर्घटनाएं प्रतिदिन होती है। गड्ढों के कारण लोग स्वयं को बचाते हुए घायल हो जाते हैं।
विकास नगर के सेक्टर चार पर पान की दुकान संचालक श्रवण कुमार ने बताया कि सड़क काफी खराब हो गई है। मोड़ पर गड्डा होने के कारण गाड़ियों को मोड़ने में दिक्कत आती है। यहां अक्सर कोई गिरकर चोटिल होता रहता हैं। साथ ही चार पहियों के चैंबर लड़ने की लगातार आवाज आती हैं।
जानकीपुरम् निवासी शकील अहमद ने बताया कि पुरनिया स्थित संगम चौराहे से गोयल चौराहे और मामा चौराहे काफी सड़क हैं। बारिश में गड्ढा हो गए थे, कूड़ा और गिट्टी डाल दी गई है, जिस कारण गाड़ी निकलने पर पहिया से छिटकर लोग घायल हो रहे है।