अखिलेश ने कसा तंज, कहा- हार के भय से लगातार दौरा कर रहे भाजपा नेता

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपनी हार सामने देखकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है इसीलिए हर हफ्ते कोई न कोई दौड़ा चला आ रहा है। प्रदेश में भाजपा के हार का डर जितना बढ़ेगा, उतने ही प्रदेश में भाजपा नेताओं को दौरा पड़ेगा। उनका नेतृत्व भी समझ रहा है कि साढ़े चार साल बीत जाने पर भी प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

इसके कामकाज से जनता में भारी विरोध है। उन्होंने कहा कि भाजपा समझती है जनता उसके बहकावे में फिर आ जाएगी जबकि जनता भाजपा के जुमलों को जान गई है। नाम और रंग बदलने वाली भाजपा सरकार आज तक प्रदेश की जनता को अपना कोई काम नहीं बता पाई है। वह आज भी सपा सरकार के कामों के शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घान कर रही है।

पिछले दिनों कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर खूब ढोल नगाड़े बजाए गए जबकि वह सपा सरकार की देन है, जबकि भाजपा सरकार के चंद दिन ही बचे हैं आधा-अधूरा तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बहाने भाजपा सरकार नया तमाशा करने जा रही है। प्रदेश की जनता जानती है कि एक्सप्रेस-वे और प्रदेश में चल रही मेट्रो परियोजनाएं सपा सरकार की देन है।

Related Articles

Back to top button