लखनऊ: बस स्टॉप बताएगा, कितनी में देर में आएगी बस, जानें कैसे?

लखनऊ। इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बस स्टॉप पर लंबा इंतजार नहीं करना होगा। बस स्टॉप पर लगे डिस्प्ले बोर्ड देख कर पता चल जाएगी कि स्टॉप पर बस कितनी देर में पहुंचेगी। सिटी बस प्रबंधन के अनुसार पहले चरण में यह व्यवस्था 11 बस स्टॉप पर विकसित की जा रही है। ऐसे में यात्रियों को सफर के लिए सड़क पर कहीं नहीं खड़ा होना होगा। साथ ही बसें भी सिर्फ स्टॉप पर ही रुकेंगी।

शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बेहतर बनाए जाने के लिए अब उन स्टाॅपेज को भी संवारा जा रहा है जहां पर बसें यात्रियों को चढ़ाने और उतारने का काम करती हैं। स्टॉपेज पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इस बोर्ड को देख कर यात्री यह जान सकेंगे कि बस कितनी देर में आएगी। बस स्टॉपेज पर आधुनिक तकनीक से लैस डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।

डिस्प्ले बोर्ड बसों में लगे जीपीएस से जुड़े रहेंगे। सिटी बस प्रबंधन के एमडी पल्लव बोस के अनुसार इसके अलावा राजधानी में बने अन्य स्टॉपेज पर भी बसों के संचालन के लिए टाइम निर्धारित किया जाएगा। अब लोग रास्ते में हाथ के इशारे से बस रोक कर उसमें नहीं बैठ सकेंगे। बसों का संचालन समय सारिणी भी तैयार की जा रही है, इससे यात्रियों को समय बचेगा और बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button