अयोध्या: सचिवालय में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या। सचिवालय आदि में नौकरी का झांसा देकर उगाही करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना कैंट पुलिस ने शुक्रवार को मऊ शिवाला तिराहे से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेरोजगार युवकों को उत्तर प्रदेश सचिवालय व अन्य विभागों में नौकरियों का झांसा देकर उनसे मोटी रकम लेते थे और उनका फर्जी इंटरव्यू करा नियुक्ति पत्र देते थे।

आरोपियों से उत्तर प्रदेश सचिवालय व अन्य सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी राजपत्रित अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की छाया प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र से संबंधी प्रपत्र, आठ विभाग के फर्जी मोहर व एक टाटा नेक्सोन गाड़ी फर्जी नंबर प्लेट के साथ बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्षितिज चन्द्रा (अमन) निवासी कृष्णानगर थाना सम्पूर्णानन्द, लखीमपुर खीरी, सुधाकर त्रिपाठी (अखण्ड) निवासी विरामखण्ड गोमतीनगर, लखनऊ, शिवेश नंदन पांडेय निवासी अवराईखुर्द अवराई कला, बलिया, सूर्य प्रताप सिंह निवासी रत्नाभारी कुन्दखार्खुर्द थाना रौनाही, अयोध्या, शिवांश गर्ग निवासी इन्द्रानगर थाना गाजीपुर, लखनऊ, सलीम निवासी अजीज नगर ज्ञानोदय डिग्री कालेज मड़ियांव थाना मड़ियांव, लखनऊ, लल्लाराम निवासी पतवारा बड़ा पोस्ट बिजौरिया थाना पलिया, लखीमपुर खीरी के रूप में हुई।

आरोपियों से एक मॉनिटर, कलर प्रिंटर, फर्जी सचिवालय पहचान पत्र, फर्जी प्रेस कार्ड, शासन की सेवा पुस्तिका, तीन अदद मार्कशीट, तीन अदद सर्टिफिकेट, एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सचिवालय, एक निवास प्रमाण प्रत्र, एक चरित्र प्रमाण पत्र जब्त कर लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button