लैपटॉप ही नहीं सरकार भी चलाना आता है मुख्यमंत्री को : सिद्धार्थ नाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान को बचकानी टिप्पणी करार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन चलाना नहीं आता है इसलिए मुख्यमंत्री युवाओं की बात को समझ ही नहीं सकते है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के इस बयान को बचकाना हरकत करार देते हुए शनिवार को कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप ही नहीं बल्कि सरकार भी बखूबी चलाना आता है। इतनी बचकानी और हास्यास्पद बात सिर्फ सपा अध्यक्ष ही कर सकते हैं और इसका माक़ूल जवाब भी जनता से मिलेगा जो अखिलेश को एक बार 2017 में मिल भी चुका है।