सीतापुर: विवाद के बाद प्रेमिका ने प्रेमी पर किया धारदार हथियार से वार
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लहरपुर कोतवाली इलाके के रुकनापुर गांव निवासी राजन पुत्र दिलाराम का गोरखपुर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच करीब एक साल से बातचीत होती थी।
कई बार दोनों की मुलाकात भी हुई। इसी सिलसिले में लड़की शुक्रवार को गोरखपुर से सीतापुर आ गई। यहां से वह लड़के के गांव पहुंच गई। जहां दोनों की मुलाकात हुई। शनिवार को राजन और उसकी प्रेमिका जिला मुख्यालय आए। जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। राजन का आरोप है कि इसी बीच उसकी प्रेमिका ने किसी धारदार चीज से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया।
हमला करने के बाद उसकी प्रेमिका भाग निकली। बताते हैं कि राजन की प्रेमिका के साथ एक युवक भी था। जख्मी राजन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर टीपी सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।