लखनऊ: पार्टी देने के बहाने दोस्त को बुलाकर पीटा, जानें मामला
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने पहले अपने एक दोस्त को पार्टी देने के बहाने बुलाया और बाद में उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में गोमती नगर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि हिमालयन अपार्टमेंट में रहने वाले अभिषेक सिंह की दोस्ती सिद्धार्थ आनन्द सिंह और संजीत मल्ल से है। पीड़ित के अनुसार 12 नवंबर को सिद्धार्थ ने उसे फोन कर कहा कि वह एक पार्टी में है।
इसमें उसे भी आना है। अभिषेक उसके इरादे से अनजान दोस्तों से मिलने पार्टी के लिये चल दिया। जैसे ही वह पार्टी के लिये बताये गये स्थान पर पहुंचा, वहां मौजूद सिद्धार्थ और संजीत मल्ल ने उस पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर दोनों ने सिर पर भारी चीज से वार कर दिया इससे खून निकल आया। फिर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर हमलावर वहां से फरार हो गये।
कुछ देर बाद अभिषेक को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंचे और घर वालों को इस बारे में बताया। शनिवार को अभिषेक ने दोनों दोस्तों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तर थाने में तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है, इसको लेकर मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया हमलावरों की तलाश की जा रही है।