रायबरेलीः सशस्त्र बदमाशों ने लूट के इरादे से किराना दुकानदार को किया लहूलुहान

रायबरेली। रेलवे क्रॉसिंग के निकट किराने की दुकान पर रविवार की देर शाम सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। कामयाब ना होने पर दुकानदार को तमंचे के बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

बहेरवा गांव निवासी अंकित गुप्ता लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर कस्बा के रेलवे क्रॉसिंग के पास किराए के मकान में किराना की दुकान चलाता है। रविवार की देर शाम बाइक सवार ससस्त्र तीन बदमाश उसके पास आए। और प्रतिष्ठान में जाकर पहले सिगरेट लिया, फिर गुटखा लेने के बाद लूट का प्रयास करने लगे। दुकान स्वामी द्वारा विरोध करने पर हाथापाई करने लगे। जिसके बाद उसके सर पर तमंचे के बट से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए।

जिससे प्रतिष्ठान स्वामी लहूलुहान हो गया। शोर मचाने पर बदमाश बाइक लेकर सवैया तिराहा की ओर भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि घायल अवस्था में युवक का इलाज चल रहा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button