फिनस्विमिंग के अध्यक्ष बने विधायक रघुराज प्रताप सिंह, महासचिव बने नरेंद्र सिंह चौहान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अंडरवाॅटर स्पोर्ट्स एवं फिनस्विमिंग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसका मुख्य संरक्षक भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) को बनाया गया है। इसके साथ अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (विधायक व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) और महासचिव राष्ट्रीय स्तर के तैराक नरेंद्र सिंह चौहान बनाए गए है।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अंडर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने भी मान्यता दी है। साथ ही तैराकी का सत्र शुरू होने और स्विमिंग पूल खुलने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के साथ जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना है। उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यूपी टीम अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गोवा में 19 से 21 नवम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम हिस्सा लेंगी।

यूपी टीम- अंकिता चौहान, काजल चौहान, शुभांगी ठाकरे, स्वर्णिमा जायसवाल, वत्सला दुबे, खुशी पटेल, मुस्कान पटेल, गायत्री, रजनी साहनी, निकी साहनी, यशस्वी अग्रवाल, विराट चौहान, नीतेश कुशवाहा, धीरेंद्र यादव, दीपक साहनी, राजू साहनी, अनुराग सिंह, किशन कुमार बिंद, आकाश चौहान, कोचः रूपा चौरसिया यादव (महिला टीम), विनय बोस (पुरूष टीम), मैनेजर: रचना सिंह (महिला टीम), सतीश यादव (पुरुष टीम)

उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी
मुख्य संरक्षक- डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, संरक्षक: पवन सिंह चौहान, सृष्टि धवन, कार्तिकेय सिंह, असित सिंह, अध्यक्ष- कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश), उपाध्यक्ष- कैलाश नाथ, आशरिता दास, सर्वेंद्र सिंह चौहान, महासचिव- नरेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष- रचना सिंह, संयुक्त सचिव- ललित कपूर, सुरेश गौतम एवं राहुल सिंह, कोआर्डिनेटर- सतीश यादव, विनय बोस, चेयरमैन चयन समिति- पुष्पा मिश्रा, चेयरमैन तकनीकी समिति- रूपा चौरसिया यादव, कानूनी सलाहकार- काजल सिंह चौहान, कार्यालय सचिव: अवनीश प्रताप सिंह।

Related Articles

Back to top button