किसानों को अपमानित कर रही है योगी सरकार- अजय कुमार लल्लू
लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार किसानों को अपमानित करने का काम कर रही है। लल्लू सोमवार को मुरादाबाद में आयोजित कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करना था, पर वायरल बुखार के कारण वह शामिल नहीं हो सकीं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अन्नदाता तीन कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर से सड़क पर संघर्ष कर रहा है। जाड़ा, गर्मी, बरसात झेल रहा है लेकिन सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है। गन्ने की उचित कीमत न देने वाली योगी सरकार किसानों का बकाया भी नहीं दे रही है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, फिर भी उन्हें पद से हटाया नहीं गया है। गृह मंत्री अमित शाह उस अपराधी के पिता को अपने बगल में सम्मेलनों में खड़ा करके किसानों को अपमानित कर रहे हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग परेशान हो गया है। भाजपा ने वादा किया था कि अच्छे दिन आयेंगे और स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाएगी, महंगाई खत्म की जाएगी पर हकीकत पूरी तरह उलट है। महंगाई का सत्तर साल का रिकार्ड टूट गया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद के दाम बेतहाशा बढ़ गये हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम, अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, विधायक अरशद अली गुड्डु व नरेश सैनी आदि ने संबोधित किया।