लखनऊ में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से इंसानियात को शर्मसार कर देने वाली दो खबर सामने आई है। जहां दो सिरफिरों ने एक छह साल और दूसरी दस माह की दूधमुही बच्चियों से दरिंदगी की सारी हद पार कर दी। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है। वहीं दोनों बच्चियों को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है।

सआदतगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है और चूड़ियों का कारोबार करता है। उसकी एक दस माह की बेटी भी है। उसका नौकर नौकर सनी कुमार भी साथ में ही रहता है। आरोप है कि 13 नवंबर को जब बच्ची अचानक रोने लगी तो उस वक्त सनी भी उसी बिस्तर पर लेटा था। सनी बच्ची को चुप कराने बाहर लेकर गया और जब लौटा तो बच्ची बुरी तरह रो रही थी और उसके कपड़े खून से सने थे। यह देखकर उसकी मां सारा माजरा समझ गई। पूछताछ की जाने लगी तो सनी वहां से भाग निकला। दूसरे दिन जब सआदतगंज थाने में पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया तो पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

दूसरी घटना इसी थानाक्षेत्र में बीबीगंज मोहल्ले की है। यहां शमशाद नाम का एक शख्स कच्ची चूड़ियों का काम कराता था। वह घर-घर में महिलाओं को चूड़ियां देकर जाता था। 12 नवंबर को वह इसी मोहल्ले की एक बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने ले गया। आरोप है कि इस दौरान उसने बच्ची से दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची बदहवास हो गई, लेकिन उसने शमशाद के डर से घरवालाें को कुछ नहीं बताया। सोमवार को जब शमशाद दोबारा आया तो उसे देखकर बच्ची रोने लगी।

मां ने पूछताछ की तो बच्ची ने शमशाद के कुकृत्य की जानकारी दी। लोगों ने तत्काल उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी सनी की उम्र करीब 18 और शमशाद की उम्र 32 वर्ष है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button