राष्ट्रनिर्माण मे शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रेमावती
हरदोई। डॉ.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई मे स्नातक व परास्नातक परीक्षा में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा पीके वर्मा ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
अध्यक्ष ने समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि, राष्ट्रनिर्माण मे शिक्षा की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा से ही जीवन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आप सब की सफलता हमारे हरदोई मे शैक्षणिक गतिविधियों को गति प्रदान करने मे सहायक होगी। प्रतिभा सम्मान समारोह मे प्रमुख रूप से महाविद्यालय परिवार, प्रतिभाशाली विद्यार्थीगण व अभिभावक उपस्थित रहे।