नवंबर में 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, शेयर बाजार में आज भी नहीं होगा कारोबार
नई दिल्ली, एजेंसी। आज गुरु नानक जयंती है। इस कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे। नवंबर के दूसरे पखवारे में बैंक करीब 6 दिन बंद रहेंगे। खास बात है कि सारी छुट्टी वीकेंड के साथ पड़ रही हैं। आज शेयर बाजार (Share Market) में भी कारोबार नहीं होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है।मिजोरम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे को तीन तरह से बांट रखा है। इनमें Holiday under Negotiable Instruments Act, Real-Time Gross Settlement Holiday, और Banks’ Closing of Accounts शामिल है। केंद्रीय बैंक की लिस्ट के मुताबिक नवंबर में 11 हॉलिडे रहेंगे। बाकी वीकंड पर पड़ने वाली छुट्टी हैं। इसमें महीने के सभी रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार शामिल हैं।