लखनऊ: ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हुआ छात्र, समान व नकदी ले गए जहरखुरान
लखनऊ। ट्रेन में सफर के दौरान अजनबी से दोस्ती करना एक छात्र को महंगा पड़ गया। बीती रात चंडीगढ़ एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहे एक छात्र को जहरखुरान ने अपना शिकार बनाया। छात्र के बेहोश होने पर जहरखुरान ने मोबाइल, बैग और सात हजार रुपये लेकर ट्रेन से उतर गए। छात्र की खराब हालत की सूचना चारबाग स्टेशन अन्य यात्रियों ने जीआरपी थाने में दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने छात्र को हॉस्पिटल भेजकर उसका इलाज कराया। तब जाकर छात्र को होश आया।
मिली जानकारी के अनुसार बहराइच निवासी उमेश कुमार बीते बुधवार रात चंडीगढ़ एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहा था। ट्रेन के अंबाला पहुंचने से पहले उसकी बर्थ पर बैठे एक अजनबी ने उससे दोस्ती की और उसे चाय पीने को दी। चाय में नशीला पदार्थ मिला होने की वजह से उमेश बेहोश हो गया। इसके बाद जहरखुरानों ने उसकी जेब से पैसा और मोबाइल निकाला और उसका बैग लेकर फरार हो गए। छात्र के होश में आने पर इंस्पेक्टर ने उमेश के पिता को फोन कर उसकी जानकारी दी और लखनऊ आकर बेटे ले जाने की बात कही।
बस में छूटा सामान मिला
मुंबई से आए यात्री शफीक खां का बैग कैसरबाग डिपो की एक बस में गुम हो गया। यात्री के बैग में 5000 रुपए नगद, सोने की बाली, आधार कार्ड और कपड़े थे। शफीक ने इस बैग गुम होने की जानकारी कैसरबाग बस अड्डे पर दी। लेकिन बस अड्डे पर बैग पहले से ही मौजूद था। पता चला कि शफीक अपना बैग बस में ही भूल गए थे। ऐसे में बस के परिचालक ने बैग बस स्टेशन पर जमा करा दिया था। बैग मिल जाने पर शफीक ने रोडवेज को धन्यवाद दिया।