रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर हुई बैठक, क्षेत्रीय महामंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

सीतापुर। भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर जिला कमेटी की बैठक लोक निर्माण विभाग के अतिथ गृह में क्षेत्रीय महामंत्री त्रियबंक तिवारी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करते हुए क्षेत्रीय महांमत्री ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निवर्हन करें। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाए।

इस दौरान उन्होने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो दो पदाधिकारियों की कमेटी बनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि रक्षा मंत्री आगामी विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए अवध प्रांत का बूथ सम्मेलन हो रहा है। जिसमें 16 जिलों के बूथ अध्यक्ष आएगें। उन्होने जिले के सभी बूथ अध्यक्षो से ससमय कार्यक्रम मे ंउपस्थित रहने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिला महामंत्री विश्राम सिंह राठौर, रोहित सिंह, राजेश शुक्ला, पवन सिंह, अनूप विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर मिलिट्री फार्म में युद्धस्तर से तैयारियां की जा रही है। देर शाम तक जेसीबी सहित कई मजदूर कार्य करते रहे।

Related Articles

Back to top button