रायबरेलीः व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
रायबरेली। क्षेत्र के हलोर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल के मकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई । घटना में दो मवेशी झुलसे व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण नहीं पता चल सका। देर रात लगभग एक बजे समसपुर हलोर ग्राम निवासी प्रदीप पटेल के मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख परिवारीजन समेत पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना में एक भैंस व उसका बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया साथ ही घर में रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने हल्का लेखपाल को आग से हुए नुकसान के आकलन कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।