कोलकाता नगर निगम के चुनाव 19 दिसंबर को होंगे, राज्य चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

कोलकाता। कानूनी जटिलताओं के बीच पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने आखिरकार कोलकाता नगर निगम के लिए आगामी 19 दिसंबर को चुनाव कराने कराने की गुरुवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। इस बाबत सुबह-सुबह ही आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी। अधिसूचना के अनुसार, 19 दिसंबर को कोलकाता के सभी 141 वार्डों में मतदान होंगे तथा 21 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव की प्रक्रिया 22 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।बता दें कि एक दिन पहले बंगाल के नगर निकाय चुनाव से संबंधित भाजपा की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई टल गई थी और अदालत ने 29 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही थी। लेकिन अदालत में मामला लंबित रहने के बीच इसके पहले ही गुरुवार की सुबह राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता में 19 दिसंबर को चुनाव कराने का एलान कर दिया है। हालांकि हावड़ा नगर निगम के चुनाव को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि बंगाल सरकार पहले कोलकाता व हावड़ा नगर निगम का चुनाव एक साथ कराना चाहती है जबकि भाजपा का कहना है कि सभी नगर निकायों के चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिए। इसे लेकर भाजपा नेता प्रताप बनर्जी की तरफ से हाई कोर्ट में मामला किया गया है।राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। दो दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी। चार दिसंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि और 19 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 22 दिसंबर के पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।दूसरी ओर, हावड़ा नगर निगम से बाली नगरपालिका को अलग कर चुनाव कराए जाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सहमति नहीं दी है। ऐसे में हावड़ा में चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है।विधानसभा से हाल में पारित इस बिल को मंजूरी के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास भेजा गया था। वहीं, राजभवन की ओर से और भी जानकारी मांगी गई है। राज्यपाल ने इस प्रस्ताव में 18 बिंदुओं पर असहमति जताई है और इस संबंध में और अधिक जानकारी मांगी है।

Related Articles

Back to top button