गाजीपुर: एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन

गाजीपुर। एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलन करने का मन बनाया है। जिसके तहत 10 ,11 व 12 नवंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देने के बाद 25 नवंबर को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध करने के उपरांत भी लंबित मांगों का निस्तारण ना होने पर आज दिनांक 27 तारीख को पूरे जनपद में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह के आवाहन पर उनके नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया गया।

यदि इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो 29 नवंबर को संख्या बल के साथ मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव करना शामिल है। 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद किया जाना आंदोलन में शामिल है। इसी को लेकर आज जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अगुवाई में पूरे जनपद के संविदा कर्मचारियों ने ताली एवं थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान डॉक्टर शाहबाज़ राधेश्याम यादव हिमांशु कुमार सिंह दीपक कुमार गुप्ता विनोद कुमार शिव कुमारी बीपीएम का नाम उपेंद्र यादव रिंकू रावत विपिन कुमार आशीष कुमार राजेश कुमार संजय यादव दुर्गा प्रसाद कनौजिया बृजेश यादव शिवम पांडे अनिल विश्वकर्मा प्रतिभा विश्वकर्मा रवि सिंह मदन कुमार उदय भान विवेक कुमार सिंह रोहित कुमार पांडे अफजाल अंसारी अंकुश कुमार गौरव गुप्ता अजीत सिंह यादव आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button