UP NEWS- ग्राम पंचायत के विकास की रकम के फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच हुई तो भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और भट्ठा संचालक पर होगी कार्यवाही
UP NEWS-कौशाम्बी नेवादा विकासखंड के एक ईंट भट्ठा संचालक के बैंक खाते में कई ग्राम पंचायतो की करोड़ों रुपए की रकम बिना टेंडर प्रक्रिया के पहुंच चुकी है सरकार के नियम के विपरीत ग्राम पंचायत में बिना टेंडर के कार्य कराए जा रहे हैं भट्ठा संचालक के सहयोगियों के पास सीमेंट सरिया वा अन्य सामग्री का भी व्यवसाय है लेकिन ग्राम पंचायत को इन व्यापारियों द्वारा निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती बल्कि रुपए का आदान-प्रदान हो जाता है भट्ठा संचालक के खाते में ग्राम पंचायत निधि की करोड़ो की रकम ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा भेज करके सरकारी रकम को वापस ले ली जाती है और ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों में लगाई जाने वाली सामग्री आपूर्ति नहीं की जाती है लंबे समय से चल रहे इस भ्रष्टाचार पर आखिर कब रोक लगेगी जांच हुई तो कई चेहरे बेनकाब होंगे
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत और ईट भट्ठा संचालक के लंबे समय से साठगांठ के बाद फर्जी बिल बाउचर बनाकर ग्राम पंचायत के विकास का झूठा ढिंढोरा पीटकर ग्राम पंचायत में फर्जी बिल वाउचर लगाकर सरकारी रकमखुलेआम हड़पी जा रही है बीते कई वर्षों से ग्राम पंचायत और भट्ठा संचालक के साठगांठ से करोड़ों के घोटाले ग्राम पंचायतो में हो चुके हैं यदि भट्ठा संचालक के अभिलेखों की जांच कराई गई तो भट्ठा संचालक पर मुकदमा दर्ज होना निश्चित है इसकी गिरफ्तारी भी होगी और जेल जाना तय माना जा रहा है
READ ALSO-Prayagraj News-बसंत पंचमी स्नान पर्व पर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
गौरतलब है कि नेवादा विकासखंड के दरहा ग्राम पंचायत सहित कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के द्वारा क्षेत्र के एक ईट भट्ठा संचालक के खाते में ग्राम पंचायत की लाखों रुपए की रकम भेज करके ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव नगद रकम वापस ले रहे हैं रकम के लेनदेन की आड़ में हवाला दिवाला की तरह गोरख धंधे के बदले में भट्ठा संचालक को मोटा कमीशन मिल रहा है जिससे भट्ठा संचालक सरकारी रकम के इस गोरख धंधे में तेजी से लगा हुआ है लेकिन इस फर्जीवाड़े से अधिकारी अनजान बने हुए हैं आखिर ग्राम पंचायत में विकास के आड़ में यह फर्जी वाडा कब तक चलता रहेगा यह ब्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है अब सवाल उठता है कि फर्जी बिल वाउचर के सहारे कब तक ग्राम पंचायत के विकास कार्यो की करोड़ो की रकम भट्ठा संचालक के खाते में भेजी जाती रहेगी यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन अभी तक खंड विकास अधिकारी नेवादा और विकास योजना से जुड़े जिले के अन्य अधिकारियों ने ईट भट्ठा संचालक के खाते में ग्राम पंचायत निधि के करोड़ों रुपए की रकम भेजे जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई है भट्ठा संचालक द्वारा फर्जी बिल वाउचर बनाए जाने के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उसके आयकर रिटर्न टर्नओवर और जीएसटी के रिटर्न टर्नओवर की जांच कराई गई तो भट्ठा संचालक और ग्राम प्रधान के साठगांठ से होने वाले ग्राम पंचायत के करोड़ो के फर्जीवाड़े का खुलासा होना तय है इलाके के लोगों ने ग्राम पंचायत के विकास की रकम में इस फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच करा कर भ्रष्टाचार में लिप्त फर्जी बिल वाउचर के सहारे सरकारी रकम हड़पने वाले ईट भट्ठा संचालक और ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है यदि इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया तो ग्राम पंचायत के नोडल अफ़सरों पर भी बड़ी कार्यवाही होगी और उनके भी भ्रष्ट कारनामों का खुलासा होगा