पूर्ववर्ती सरकारों ने यूपी को दिया अंधेरा, भाजपा ने भरा जीवन में उजाला : श्रीकांत शर्मा

लखनऊ। पूर्ववर्ती सरकारों पर उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल में एक करोड़ 40 लाख घरों में बिजली पहुंचा कर उन्हे रोशन किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय पर ‘फर्क साफ है’ अभियान के तहत श्री शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कमीशन, कुशासन व करप्शन की नीतियों ने प्रदेश को अंधेरे में रखा था, वे लोगों के जीवन में उजाला चाहते ही नहीं थे।

केवल चार जिलों को ही पूरा प्रदेश मान लेने वाली पूर्ववर्ती सरकारों को उत्तर प्रदेश की चिंता नहीं रही। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रदेश का हर जिला बिजली आपूर्ति की दृष्टि से वीआईपी है। फर्क साफ है वे अंधेरा दूर करना नहीं चाहते थे हमें 24 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में उजाला ले आना था, हमने जो कहा था उसे करके भी दिखाया। आज 1.40 करोड़ घर बिजली की रोशनी से रौशन हैं।

शर्मा ने कहा कि सपा सरकार ने जनता पर महंगी बिजली थोपी और पांच साल के कार्यकाल में हर साल दरों में बढ़ोतरी करते हुए बिजली के दाम 60.71% बढ़ाये, वहीं हमारी सरकार ने सस्ती बिजली के अभियान के तहत पिछले तीन सालों से बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। ऊर्जा मंत्री ने यह भी दावा किया, ”बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में 33/11 केवी के 673 नये बिजली घर बनाए और 750 नये बिजली घर बनाये जाएंगे जबकि पिछली सरकार में हर साल 33/11 केवी के केवल 29 बिजलीघर की क्षमता वृद्धि की जाती थी।”

उन्‍होंने कहा, ”हमारी सरकार में हर साल 337 बिजली घरों पर क्षमता वृद्धि की गई है। पिछले साढ़े 4 वर्षों में हमने कुल 1347 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई है।” उन्होंने कहा, ”12,111.75 करोड़ रुपये की लागत से हमारी सरकार 765 केवी का एक, 400 केवी के 12, 220 केवी के 34 व 132 केवी के 72 पारेषण उपकेंद्रों का निर्माण करवा चुकी है।” शर्मा ने पूर्ववर्ती सपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ”पिछली सरकार में जहां केवल 70,877 मजरे में ही बिजली पहुंची थी वहीं हमने 2019 तक छूटे हुए सभी 1,21,324 मजरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। 61.94 लाख घरों को निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है। 47,337 लोगों को सोलर पावर पैक भी दिए हैं।’’

Related Articles

Back to top button