रायबरेली – नसीराबाद की दाई कोरोना पाजेटिव पाये जाने से सीएचसी में मचा हड़कंप

नगर पंचायत नसीराबाद की दाई कोरोना पाजेटिव पाये जाने से सीएचसी में मचा हड़कंप दाई वार्ड नंबर 4 सोनी नगर की रहने वाली है जिसे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एल वन कोविड 19 हास्पिट रेयान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।दाई के कोरोना पाजेटिव निकलने के बाद वार्ड नंबर 4 को कंटेनमेंट जोन क्षेत्र सोनी नगर को शनिवार की सुबह सील किया गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे और कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया।बताते हैं कि सीएचसी नसीराबाद की दाई को कई दिनों से खासी, बुखार, ज़ुकाम की शिकायत थी इसलिए उसकी जांच करायी गई जिसमें रिपोर्ट पाजेटिव आई तब उसे इलाज के लिए रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बना एलवन कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया। सीएचसी नसीराबाद के अधीक्षक डा आनंद शंकर ने बताया कि अस्पताल की दायी के कोरोना पाजेटिव पाये जाने पर सीएचसी में तैनात चार चिकित्सकों सहित सभी 30 कर्मचारियों का भी सीएचसी में ही एंटीगेन टेस्ट हुआ है जिसमें सब की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, सीएचसी को योजना सेनेटाइजर कराया जा रहा है। उधर दाई के घर वार्ड नंबर चार सोनी नगर के सभी रास्ते सील किए जा चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड में डोर टू डोर सर्वे कर रही है दायी के परिजनों के भी थर्मल स्करेनिंग के बाद सेमपलिंग करायी गई है शनिवार की सुबह एसडीएम सलोन आशीष कुमार सिंह कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर चार निरीक्षण को पहुंचे और नगर पंचायत नसीराबाद को वार्ड की ज़रूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button