उन्नाव : दो पक्षों की खूनी मारपीट में एक की मौत
पुरवा-उन्नाव। पुरवा कोतवाली के मोहल्ला खानजादा में रविवार की दोपहर एक कबूतर को लेकर दो ,परिवारों में मारपीट हो गयी जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के वार्ड खानजादा निवासी अब्दुल अहमद ने बताया कि मेरे पिता रज्जाक पुत्र अली हुसैन कमरे में लेटे थे हम और अयान व मेरा बेटा अमन दरवाज़े बैठे थे। तभी मियांटोला निवासी सलमान उसके घर पहुचा और बोला मेरा कबूतर उड़ कर तुम्हारी छत पर आया है। उसे हमे दे दो तभी अब्दुल अहमद और अमन ने कहा यह कोई कबूतर नही आया है। इसी बात पर सलमान व अब्दुल अहमद और अमन से गाली गलौज मारपीट करने लगा। और अपने घर लफोनकर अपने दस बारह लोगो को बुला लिया। इन लोगो ने पहुचते ही अब्दुल अहमद, अयान व अमन को लाठी डंडो से पीटना चालू कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर बृद्ध रज्जाक जब बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा जिसमे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रमेशचन्द्र, कोतवाल अनिल कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। बृद्ध रज्ज़ाक की मौत से पत्नी चंदा, बच्चे, समद, अब्दुल समद,अब्दुल अहमद, शबीर, आसिफ, अयान आरिफ का रो रोकर बुरा हाल है।
क्या बोले कोतवाली प्रभारी
कोतवाल अनिल सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जारही है।