2020 से 2030 तक हेपेटाइटिस -B का शिकार हो सकते हैं 53 लाख बच्चे : WHO

विश्व हेपेटाइटिस-बी दिवस के मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एक अच्‍छी खबर सामने आई है। संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2019 में दुनिया भर में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में संभावित जानलेवा हेपेटाइटिस-बी की मौजूदगी में कमी आई है। संगठन के मुताबिक 1980-2000 के दौर में ये करीब 5 फीसद थी। हालांकि इस समय को हेपेटाइटिस-बी की वैक्सीन बनने से पहले का दौर कहा जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की तरफ से हेपेटाइटिस मुक्त भविष्य को इस वर्ष की थीम बनाया गया है। इसमें संगठन ने इस बीमारी के खात्‍मे पर जोर दिया है।

डब्‍ल्‍यूएचओ की खबर में लंदन के इंपीरियल कॉलेज और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किये गए एक संयुक्त अध्ययन की भी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से संगठन द्वारा चलाए जा रहे हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण कार्यक्रम रुकावट पैदा हुई है जिससे भविष्‍य के तय लक्ष्‍यों को हासिल करने में भी दिक्‍कत हो सकती है। डब्‍ल्‍यूएचओ का अनुमान है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वर्ष 2020-2030 के बीच पैदा होने वाले लगभग 53 लाख अतिरिक्त बच्चों में दीर्घकालिक संक्रमण के मामले दर्ज हो सकते हैं। इन बच्चों में दस लाख बच्चों की मौत हेपेटाइटिस-बी से संबंधित बीमारियों के कारण हो सकती है।

Related Articles

Back to top button