Ayodhya News- कलम के सिपाही या सवालों के कटघरे में खड़े पत्रकार?

Ayodhya News- रामनगरी अयोध्या सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि पत्रकारिता की कसौटी भी बनती जा रही है। जहां एक ओर श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद देश-विदेश की नज़रें इस पवित्र नगरी पर टिकी हैं, वहीं दूसरी ओर यहां की पत्रकारिता भी नए मोड़ ले रही है—कुछ सकारात्मक, तो कुछ बेहद चिंताजनक।

हाल ही में आस-पास के जिलों, विशेषकर बस्ती और हरैया क्षेत्र में जो घटनाएं घटीं, उन्होंने पत्रकारिता और पुलिस के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पत्रकार अब खबरों से हटकर पैरवी की पगडंडी पर चल पड़े हैं? क्या कलम की ताकत अब किसी की सिफारिश में तब्दील हो रही है? और क्या यही वजह है कि पुलिस पत्रकारों को संदेह की नज़र से देखने लगी है?

पुलिस और पत्रकार का रिश्ता लोकतंत्र का संतुलन बनाए रखने वाला होता है। लेकिन जब यह रिश्ता ‘खबर’ से हटकर ‘खुन्नस’ में बदल जाए, तो समझना चाहिए कि संकट गहराता जा रहा है। हरैया में पत्रकार राजेश सिंह और धर्मेंद्र पांडेय पर दर्ज मुकदमे महज़ कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि एक साजिश की बू दे रहे हैं।

लेकिन ज़िम्मेदारी सिर्फ पुलिस की नहीं है। अयोध्या के कई थानों और सरकारी दफ्तरों में आज भी ऐसे पत्रकार देखे जा सकते हैं जिनकी पहचान रिपोर्टिंग से ज़्यादा ‘सुलह-सफाई’ कराने वालों के रूप में होती है। जब पत्रकार कलम छोड़कर किसी खास वर्ग की पैरवी करने लगें, तो पुलिस का भरोसा टूटना लाजमी है।

Ayodhya News- Pre Workout Meal And Working Out: वर्कआउट से पहले कब और क्या खाना चाहिए? जानिए बेस्ट प्री-वर्कआउट मील और टाइमिंग

आस्था की इस नगरी में पत्रकारिता को साधना की तरह निभाना होगा। अयोध्या की मिट्टी से निकली हर खबर रामकथा की तरह सत्य और सारगर्भित होनी चाहिए—जिसमें न पक्ष हो, न विपक्ष, बस निष्पक्षता हो। अगर पत्रकार अपने मूल धर्म पर लौट आएं, तो पुलिस चाहे जितनी भी कोशिश करे, वह उन्हें झुका नहीं सकती। लेकिन अगर पत्रकार सत्ता या प्रभाव की चाह में पगडंडी बदल लें, तो उन्हें कानून की कठिन राहों से गुजरना ही होगा।

अयोध्या में पत्रकारिता एक मिशन है, पेशा नहीं। यह राम की नगरी है—यहां कलम झुकनी नहीं चाहिए, लेकिन भटकनी भी नहीं चाहिए। पुलिस से टकराव नहीं, संवाद जरूरी है। और संवाद तभी संभव होगा जब पत्रकार सवाल पूछेंगे, सिफारिश नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button